Covid Vaccine के 2 Dose लेने के बाद Antibody Test जरूरी या नहीं | Boldsky

2021-05-28 93

NITI Aayog member VK Paul has said that after taking two doses of the vaccine, there is no need to undergo an antibody test. Because antibodies are not the only standard for immunity. In many ways disease resistance is created. Therefore, it is important that all people take the vaccine and maintain a covid behavior. Because there is no complete protection against this disease. VK Paul also told that a study is being done in the country whether booster dose of Kovid-19 vaccine is needed or not. He emphasized that no vaccine can give 100 percent protection from the virus. VK Paul further said, 'It is also said that if you change the vaccine, then immunity is more. I want to insure that there is nothing to worry about. But at the moment we are not seeing such an option. No such recommendation has come from anywhere. In some countries, what has happened has been done only as a trial. It is seen in the trial that what is the benefit if we miss?

नीति अयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद एंटीबॉडी टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रोग प्रतिरोधक क्षमता का एंटीबॉडी एकमात्र मानक नहीं है. कई तरह से रोग प्रतिरोधक क्षमता बनती है. लिहाजा जरूरी है कि सभी लोग वैक्सीन लें और कोविड अनुरूप व्यवहार बनाए रखें. क्योंकि इस बीमारी के खिलाफ पूर्ण सुरक्षा नहीं है. वीके पॉल ने ये भी बताया कि देश में यह अध्ययन किया जा रहा है कि कोविड-19 टीके के बूस्टर खुराक की जरूरत है या नहीं. उन्होंने जोर दिया कि कोई भी टीका वायरस से शत प्रतिशत सुरक्षा नहीं दे सकता. वीके पॉल ने आगे कहा, 'ये भी कहा जाता है कि अगर बदलकर वैक्सीन लगाओ तो इम्यूनिटी ज्यादा होती है. मैं इन्श्योर करना चाहता हूं कि कोई चिंता की बात नहीं है. लेकिन विकल्प पर फिलहाल हम ऐसा नहीं देख रहे. ऐसी कोई रिकमेंडेशन कहीं से नहीं आई है. कुछ देशों में जो हुआ है वो सिर्फ ट्रायल के तौर पर हुआ है. ट्रायल में देखा जा रहा है कि मिस्क करें तो क्या फायदा होता है?'

#AntibodyTestAfterCovid19Dose

Videos similaires